शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
राजनीतिक दलों की मौजूदगी में इवीएम वेयरहाउस खोला गया। हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव के आंकड़े को डिलीट किया जाना है। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार एवं राजनीतिक दल में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार, जदयू नेता कौशलेंद्र कुमार सहित कई अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में ईवीएम वेयरहाउस खोला गया। इवीएम वेयरहाउस खोलने के पूर्व यहाँ कार्यरत सीसीटीवी की जाँच की गयी। इस पूरे प्रिक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। गौरतलब है कि जिले के दोनों विधानसभा शेखपुरा और बरबीघा में विधान सभा चुनाव के बाद इसमें प्रयुक्त इवीएम के डाटा को डिलीट कर दिया जाता है। ताकि इस इवीएम का दूसरी जगह प्रयोग किया जा सके। लेकिन चुनाव के न्यायालय में चुनौती देने या लम्बित रहने के मामले में इवीएम के सभी डाटा को कोर्ट के अतिम आदेश आने तक सुरक्षित रखा जाता है। जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के जीत को चुनौती दी गयी है। इस सम्बन्ध में अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि इवीएम और वीवीपेट के डाटा क्लियर के लिए पहले 02 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी थी। उस दिन किसी भी राजनितिक दल के प्रतिनिधि के नहीं पहुचने पर इवीएम वेयरहाउस नही खोला जा सका था। बाद में इसके लिए आठ फरवरी और अंतिम के 12 फरवरी शुक्रवार डाटा क्लियर करने की तिथि निर्धारित की गयी थी।