Header Ads Widget

बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, गंभीर हालत में रेफर



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
.
बुधवार की शाम एक बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा । इस घटना में बाइक पर सवार 40 वर्षीय रामवृक्ष यादव बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल की पैर की हड्डियां बुरी तरह टूट गई। घटना की ब जानकारी मिलते ही कुसुंभा ओपी पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । घटना के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया । वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि कृपाबीघा गांव निवासी रामवृक्ष यादव कोसरा गांव के समीप सड़क पार कर रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर ने रौंद दिया। घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल की हालत नाजुक बताई गई है।