Header Ads Widget

शाहनवाज हुसैन के उधोग मंत्री बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई



नवगछिया : बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सैयद शाहनवाज हुसैन के उधोग विभाग का पद भार ग्रहण करते ही नवगछिया बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाईयां का वितरण किया. नवगछिया भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, गौरव झा, अनीस यादव, मो नईम अख्तर, रमेश राय, सलिल कसेरा, दीपक शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित रहे।



भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा ने बताया कि सैयद शाहनवाज हुसैन को उधोग विभाग का मंत्री बनाएं जाने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और ऐसे विभाग की जिम्मेदारी मिली है जिससे कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता आलोक बंटू ने कहा कि अंग क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है और जल्द ही उधोग विभाग के कार्य से आमजनों को लाभ मिलेगा.