Header Ads Widget

868 लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण


नवगछिया : नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन कैम्पस में बुधवार को पुलिस जिले के पांच थाना के कुल 17 कांडो में जब्त किए गए 868.805 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया. पुलिस जिले के नवगछिया थाना के तीन , परबत्ता थानके तीन, झंडापुर ओपी के एक, कदवा थाना के तीन एवं ढोलबज्जा थाना के सात कांडो में जब्त हुए शराब को विनष्ट किया गया. शराब विनष्टीकरण के मौके पर दंडाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी नवगछिया विश्वास आनंद एवं सभी थाना के थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद थे.