शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
शेखपुरा समाहरणालय स्थित अभिलेखागार से जिले के विभिन्न गांवों का खतियान का नकल निकालने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर लोगों ने बृहस्पतिवार को हंगामा किया। जिला में इस समय जमीन के विशेष सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है ।इसको लेकर लोग अपने पैतृक संपत्ति के खतियान का नकल के लिए बड़ी संख्या में अभिलेखागार पहुंच रहे हैं ।बताया जाता है कि अभिलेखागार कर्मियों की मनमानी के चलते लोगों को कई कई दिन तक दौड़ लगाने को मजबूर हैं। हंगामा के बाद अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी प्रशांत शेखर नकल कार्यालय में स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। आवेदकों का कहना है कि कई दिन पूर्व नकल के लिए आवेदन देने के बावजूद अब तक खतियान का नकल नहीं मिल पाया है। लटकाना गांव के उपेंद्र यादव एवं सरवन यादव, चोरवर के लटन यादव, मटोखर के जगदीश प्रसाद नीमी के सुरेश प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि उनके द्वारा एक सप्ताह पूर्व नकल निकालने के लिए आवेदन दिया गया। किंतु सरकारी कर्मियों की मनमानी कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं ।नकल खाना में काम करने वाले कुछ कर्मी बाहर के हैं। उधर अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी का कहना है कि सर्वेक्षण कार्य होने के कारण बड़ी संख्या में खतियान का नकल हेतु आवेदन मिल रहे हैं ।कर्मियों की कमी को लेकर थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है। व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया जा रहा है।