शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
माफो स्वास्थ्य उपकेंद्र अंतर्गत फरीदपुर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 3 पर सास - बहू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें गांव की सास और बहुओं सहित आशाओं ने भाग लिया। पिरामल स्वास्थ्य के बिटीओ सेराज हसन ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक आंगनवाड़ी स्तर पर आयोजित कर परिवार नियोजन की विभिन्न विधियों के प्रति समुदाय को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्रजनन स्वास्थ्य मे सुधार लाने के लिए परिवार नियोजन के विधियों को अपनाने वाली सास और बहुओं को पुरुष्कृत भी किया गया |प्रजनन स्वास्थ्य मे सुधार लाने हेतु विभाग कई तरह से प्रयास कर रहा है | जिसमे सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम काफी प्रचलित रहा है | सास बहू सम्मेलन के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन की आधुनिक विधियों की जानकारी के साथ उपयोग और सावधानियों से भी अवगत कराया गया है |आशा फैसिलिटेटर अनिता कुमारी ने परिवार नियोजन के लाभ के विषय मे विस्तार से स्थाई एवं अस्थाई परिवार नियोजन के तरीकों पर चर्चा की | अंत मे तीन सास बहू के जोड़ी को पुरुस्कृत किया गया ।जिसमें प्रथम सास बहू की जोड़ी पिंकी देबी बहु और ललित देवी सास द्वितीय पूजा कुमारी, फूलो देवी , तृतीय अर्चना कुमारी, रीता देवी थी ।मौके पर आंगनवाड़ी सेवी किरण कुमारी आशा सुनीता कुमारी आदि मौजूद थी।