शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
घाटकुसुम्भा प्रखंड मे वित्तीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस बाबत सुभाष भगत ने बताया कि इस वर्ष, कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में , आरबीआइ द्वारा जनमानस को अत्याधिक ब्याज दर, धोखाधड़ी या किसी भी प्रकार की लुभावने प्रस्ताव के शिकार नहीं बनने देने के साथ साथ ग्राहकों के वाणिज्यिक बैंक तथा पंजीकृत एनबीएफसी से मात्र वित्तीय सेवा और सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य के साथ वित्तीय साक्षरता सप्ताह सही प्रखंडो मे आयोजित किया जा रहा है । इस प्रकार की पहल से बेंको से प्राप्त किए जाने वाले विभिन्न ऋण तथा सेवा के बारे में जागरूकता फैलने से बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त होगा| इसके साथ साथ जनमानस को अनैतिक और फर्जी वित्तीय योजना के शिकार बनने से बचा जा सकता है। साथ ही शिक्षा प्रदान करने में भी बहुत बड़ा सहयोग मिलेगा।