Header Ads Widget

शांति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर रोक


मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां थाना परिसर में शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता हुई। बैठक में कारोना गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करवाने , उपद्रवी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने , मूर्ति विसर्जन में चार आदमी से ज्यादे शामिल नहीं होने , डीजे समेत किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों को प्रयोग में नहीं लाने की बातों पर सहमति बनी। कहा कि डीजे सामग्रियों को थाना परिसर में जमा करने का आदेश पूर्व में दिया गया है। जमा नहीं करने की स्थिति डीजे मालिक इसे अपने घर पर बिना बजाये रख सकते हैं। कोरोना के कारण इन सब बातों से परहेज करने की जरूरत है। बैठक आये सभी बुद्धिजीवियों से सद्भाव बरकरार रखने की बातें कही गईं। बैठक में जिलापार्षद रामाशीष पासवान, अशोक सेन, सरोज यादव , सुरेश कामत, विनोद यादव समेत दर्जनों व्यक्ति थे।