Header Ads Widget

कटिहार की टीम को पराजित कर नवगछिया की टीम सेमीफाइनल में


नवगछिया - खरीक प्रखंड के बहत्तरा खेल महोत्सव 2021 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच आज मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट टीम नवगछिया की टीम ने कटिहार की टीम को हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. मैच का उद्घाटन अंगिका के मशहूर कवि त्रिलोकीनाथ दिवाकर ने फीता काटकर किया. टॉस जीत कर नवगछिया की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले खेलते हुए कटिहार की टीम ने की टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन पर सिमट गयी. जवाब में उतरी नवगछिया की टीम ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर190 रन बनाकर मैच जीत लिया. नवगछिया के आलराउंडर चन्दन को मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने 100 रानो की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई तथा 4 ओवर के स्पेल में 44 रन देकर महत्तपूर्ण 3 विकेट झटक लिये थे.