शेखपुरा सुनील कुमार की रिपोर्ट
बृहस्पतिवार को बरबीघा नगर परिषद प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन और उससे बने रोजमर्रा के सामानों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से नगर के दर्जनों दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया। नगर परिषद की टीम ने फल तथा सब्जी मंडी और किराना दुकानों पर छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ी । नप के कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी रित्विक ने बताया कि बृहस्पतिवार को किए गए छापेमारी अभियान में विभिन्न दुकानों और ठेला से कुल 55 किलो पॉलिथीन जप्त किया गया ।जबकि पचपन सौ रुपए की जुर्माना वसूल की गई। छापेमारी के दौरान सब्जी और फल विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही। मालूम हो कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा बार बार पॉलीथिन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाए जाने के बाद भी किराना दुकानों , सब्जी और फल दुकानों ,ठेला पर इसका प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है।