शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
जयरामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात्रि नालन्दा जिला की तरफ से काशीबीघा गांव होते ते उस की तरफ लाए जा रहे एक पिकप भान पर 26 कार्टन विदेशी शराब को भान सहित पकड़ने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार ने किया। जबकि पुलिस को देखकर भान का चालक और उस पर बैठे कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन को सड़क पर खड़ा करके निकल भागने में सफल हो गया। बरामद पिकअप भान में विदेशी शराब के कार्टन को छुपाने के उद्देश्य से दर्जनों की संख्या में बाईक के पुराने टायर को उपर से रख दिया गया था । ताकि कोई भी समझे कि इस वाहन पर बाईक के पुराने टायर की ढुलाई की जा रही है। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरामद भान जिसका निबन्धन झारखंड का है। निबन्धन संख्या जे एच 10 ए एम 2672 युक्त वाहन में रखे विदेशी शराब की खेप में दस कार्टन इंपीरियल ब्लू और सोलह कार्टन मैक डउआल नंबर वन ब्रांड का शराब है। इन कार्टन में कुल 623 बोतल विदेशी शराब मिला है। पुलिस ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा का बना है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार में जुटे माफिया का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने कहा कि विदेशी शराब की इस खेप को सरस्वती पूजा के दौरान खपाने हेतु लाया जा रहा था। उधर नए एसपी कार्तिकेय शर्मा के पदभार संभालने के बाद जिला पुलिस को शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ छेड़े गए अभियान में लगातार बड़ी सफलता मिल रही है।