शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
उत्पाद विभाग की एक टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र के सुगिया गांव में संचालित देशी शराब निर्माण के दो अड्डों को ध्वस्त करने में सफलता पाई। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद दारोगा अनिल कुमार और मीनू कुमारी ने संयुक्त रूप में किया। छापामारी के दौरान चौदह लीटर की मात्रा में देशी शराब और सात सौ लीटर की मात्रा में जावा गुड बरामद किया गया। इसके साथ साथ शराब बनाने के कई उपकरण और यंत्र को भी बरामद किया गया। छापामारी के दौरान कारोबारी संजय चौधरी और भूषण चौधरी निकल भागने में सफल हो गया। जबकि बरामद शराब और उपकरणों को जब्त कर लिया गया। वहीं बरामद जावा गुड को घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।उन्होंने बताया कि फरार दोनों कारोबारी के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों कारोबारी अपने घर के बगल में स्थित झाड़ियों में शराब और जावा गुड को छुपा कर रखा था।