Header Ads Widget

छठे दिन नवगछिया में इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न - छठे दिन दोनो पालियों में 1579 में 1566 परीक्षार्थी ने दी परीक्षा, 13 अनुपस्थित


      
नवगछिया : नवगछिया में छह केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा छठे दिन शनिवार को भी शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई. दोनों पालियों में हुई परीक्षा में कुल 1579 परीक्षार्थी में 1566 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि कुल दोनो पालियों में कुल 13 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में हुए कॉमर्स एवं कला संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 1036 परीक्षार्थियों में 1032 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी एवं चार अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में हुई अर्थशास्त्र एवं वोकेशनल विषय की परीक्षा में कुल 552 परीक्षार्थियों में 543 ने परीक्षा दी एवं नो परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. छठे दिन हुई इंटर की परीक्षा के दौरान एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार सभी केंद्र पर चल रही परीक्षा का घूम घूम कर जायजा ले रहे थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा को शनिवार को दोनो पालियों में हुई इंटर की परीक्षा सभी केंद्र पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.