नवगछिया : इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता 14 नंबर सड़क के पास से इस्माईलपुर एवं परबत्ता पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए टेम्पो पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. टेम्पो पर से कुल 77.625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. टेम्पो से शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने शराब एवं टेम्पो को जप्त कर लिया है. टेम्पो से मेग डवल 375 एमएल का 46 लीटर, रॉयल स्टेज 750 एमएल का 31.500 लीटर शराब बरामद हुआ है. परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि टेम्पो से भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी के लिए लाए जा रहे हैं. सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 14 नंबर सड़क के किनारे एक टेम्पो को खड़ा पाया गया. टेम्पो की तलाशी लेने पर उससे शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि टेम्पो से शराब बरामदगी के संदर्भ में इस्माईलपुर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वही इस संदर्भ में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर
- _गया जी