शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट
रविवार को स्थानीय थाना पुलिस द्वारा शराब को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर नगर के नर्सरी मोहल्ले के किसान भवन के पास छापेमारी करके तेरह कार्टून विदेशी शराब और दो बाईक सात लीटर देशी शराब , एक मोबाइल , एक खाता वही बरामद किया गया। छापामारी के दौरान शराब तस्कर को स्थानीय लोग पुलिस दल पर हमला बोलकर छुड़ाने में सफल रहे। वहीं दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।जबकि छापामार दल का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक विनोद कुमार झा सहित कई पुलिस कर्मी मामूली रूप में घायल हो गए।घटनास्थल से दो बाइक भी बरामद किया। छापामारी के दौरान शराब माफिया तथा अन्य कई संगीन मामलों में वांछित आरोपी चांदी यादव को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया। तस्कर को गिरफ्तार करते ही बड़ी संख्या में स्थानीय महिला और पुरुष जुट गए और पुलिस पुलिस से उलझ पडे।इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर शराब माफिया वहां से भागने में सफल रहा। इस दौरान महिलाओं से हुई झड़प के कारण कुछ पुलिस वालों को कुछ चोट भी आई है। इसके बाद मौके पर चार अन्य थानों की पुलिस को भी बुलाया गया और पूरे मोहल्ले के विभिन्न घरों एवं उक्त बस्ती में घंटों छापेमारी की गई। पुलिस ने बताया कि शराब कि खेप को पौधा संरक्षण विभाग के सरकारी भवन में छुपा कर रखा गया था। बरामद 118 लीटर की मात्रा शराब को जब्त कर लिया गया। जब्त किया गया शराब इंपीरियल ब्लू और इंपीरियल गोल्ड ब्रांड का बताया गया है।