पटना के गर्दनीबाग में शुक्रवार को भी दिनभर टीईटी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक तरीके से जारी रहा अभ्यार्थियों का साफ कहना है जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा।
अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार अभ्यर्थियों की ओपेन काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र वितरित करे. तथा उनका कहना है 90 फीसद नियोजन ईकाइयों द्वारा मेधा सूची जारी कर दी गई है. ऐसे अभ्यर्थियों को सरकार क्यों भटका रही है ?
आखिर हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद क्यों 94000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा ?
दिन प्रतिदिन अब यह प्रदर्शन आंदोलन की शक्ल लेता जा रहा है यह धरना प्रदर्शन राज्य में अन्य शहरों और गांवों से भी भारी मात्रा में इस धरने में शामिल होने पटना पहुंच रहे हैं तथा जिस प्रकार कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा अभ्यार्थियों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया इसके खिलाफ भी राज्य के अन्य शहरों में जुलूस निकाले जा रहे हैं।
हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी धरना स्थल का दौरा कर पटना जिलाधिकारी तथा डीजीपी की भी क्लास लगाई थी, साथ ही फोन लगा कर मौजूदा हालात से अवगत कराया था। जिसपर सता पक्ष ने तजास्वी यादव को निशाने पर लिया हुआ है और इस मुद्दे पर राजनीति ना करने की बात कह रही है।
एक अभ्यर्थि ने कविता के माध्यम से अभ्यर्थियों के दिल की बात सुनाई।
छात्र नेता का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री या शिक्षा विभाग के सचिव से वार्ता के माध्यम से कोई रास्ता निकले,फिलहाल अभी इस प्रकार आंदोलन जारी रहेगा।