Header Ads Widget

इंडियन ऑयल उपभोक्ता दिवस का हुआ आयोजन


वरिष्ठ महिला रसोई गैस उपभोक्ता ‌को बुके, डायरी व कलम देकर सम्मानित करते रूपेश इंडेन सर्विस के निदेशक डॉ॰ इंद्रेश्वर कुमार

ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास

रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित रूपेश इंडेन सर्विस के कार्यालय में ‌शनिवार को इंडियन आॅयल उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता डॉ॰ इंद्रेश्वर कुमार ने किया। इस अवसर पर‌ रसोई गैस के उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एलपीजी गैस सिलेंडर के रख रखाव और इस्तेमाल के तरीके उपभोक्ताओं को विस्तृत रूप‌ से बताये गये। ‌साथ ही अपरन के इस्तेमाल का प्रदर्शन कर इसके महत्व को समझाया गया। पचासों वरीय उपभोक्ताओं को गुलदस्ते, कलम और डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। उपभोक्ताओं को बचाव के उपायों से संबंधित सेफ्टी क्लीनिक भी दिया गया। दर्जनों महिला उपभोक्ताओं के बीच अपरन भी वितरित किये गये। मौके पर नगर के पार्षद शमशाद अहमद परसवी, पूर्व पार्षद छोटे लाल, डाॅ॰ अमरेंदर कुमार, डॉ॰ एके खान, अधिवक्ता धनंजय कुमार, भैया राम भारती, अवधेश कुमार पाल, पारस गुप्ता, रूपेश इंडेन के प्रबंधक अजय कुमार और मालती देवी इत्यादि उपस्थित थे।