Header Ads Widget

हमार जमीन कब्जा कर लेलन सा दीदी..पीड़ित विधवा ने नोखा विधायक से लगाई मदद की गुहार


नोखा विधायक अनिता चौधरी के चरणों में गिरी पीड़ित विधवा

ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास

‌जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत मनौली गांव में एक विधवा ने नोखा विधायक अनिता चौधरी के चरणों में गिरकर मदद की गुहार लगाई। उक्त पीड़िता नासरीगंज प्रखंड के धनावं पंचायत अंतर्गत धनावं गांव के वार्ड 10 की फूल कुमारी कुंअर पति स्व० राम लगन चौधरी है। उक्त गांव में अभिनंदन समारोह में विधायक के पहुंचते ही रोती बिलखती पीड़िता विधायक का पैर पकड़ कर अपनी भाषा में बोलने लगी कि दीदी हमार जमीन पर कब्जा कर लेलन सा। डीएम के आदेसो नइखन सा मानत। थाना अउर सीओ के चक्कर लगा लगा के थक गइनि। हमरा अउरी हमार बेटी के साथ मारपीट करा ताड़न सा। रउवा हमरा न्याय दिलाईं।

उसकी शिकायत है कि उसकी 23 डिसिमल जमीन पर लोग अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह विवाद वर्ष 2019 से ही चल रहा है। हालांकि विगत वर्ष पूर्व डीएम के निर्देश पर जमीन की पैमाइश करके प्रशासन की उपस्थिति में पिलर गाड़े गये थे। लेकिन शनिवार की शाम उन पिलरों को कुछ लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिया और उनकी जमीन को बांस बल्ले से घेर कर कब्जा कर लिया। 

जिसका विरोध करने पर विधवा की पुत्री आशा कुमारी ‌के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। शिकायत‌ सुनने के बाद विधायक ने पीड़िता को आश्वासन ‌दिया कि डीएम से बात कर उनकी समस्या का तत्काल समाधान कराया जाएगा। बाद में विधायक ने पीड़िता को मंच पर बुलाया और अभिनंदन समारोह के दौरान खुद की भेंट की जाने वाली बेशकीमती शाॅल पीड़िता को ओढ़ा कर सम्मानित किया।

👆नोखा विधायक अनिता चौधरी ने आयोजकों द्वारा खुद को भेंट की हुई शाॅल पीड़ित विधवा फूल कुमारी कुंअर को ओढ़ा कर किया सम्मानित