Header Ads Widget

मनौली में ग्रामीणों ने किया विधायक का अभिनंदन @ ग्रामीणों ने अपनी मांगे भी विधायक के समक्ष रखीं


समारोह में विधायक अनिता चौधरी को अभिनंदन पत्र देते सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुरेश पांडेय

ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत मनौली गांव में ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित नोखा विधायक अनिता चौधरी का अभिनंदन किया। रविवार को अयोजित समारोह की अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव सह व्यापार मंडल अध्यक्ष सीडी सिंह ने की। लोगों ने विधायक को अंग वस्त्र व बुके देकर व फूल मालाएं भेंट कर सम्मानित किया। 

आयोजकों द्वारा विधायक को अभिनंदन पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर विभिन्न मांगें विधायक के समक्ष रखीं। लोगों ने विधायक से शिकयत की कि पईन के अभाव में पचासों एकड़ खेत नहर के पानी से जलमग्न हो जाते हैं। और फसलें तबाह हो जाती हैं। विधायक ने सूबे के सिंचाई मंत्री से मिलकर गांव में शीघ्र ही पईन बनवाये जाने का आग्रह करने का आश्वासन दिया।

 वहीं उन्होंने गांव में बाकी रह चुकी दो किलोमीटर सड़क का जल्द ही पीसीसी और गांव के भुइयां टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण अपने विकास मद से कराने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी मुसद्दी पांडेय की पुण्य तिथि पर उनके पुत्र व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुरेश पांडेय की ओर से सैंकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। 

इसके पूर्व विधायक के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उन्हें फूल मालाएं पहना कर और जयकारे लगा कर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष शिव कल्याण भारद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओंकार प्रसाद, नरेश बैठा, बंसीधर ओझा, गोपाल प्रसाद, विनोद कुमार, राज कुमार शर्मा और दूबे कुमार रजक इत्यादि उपस्थित थे।