ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के आगे पूरी तरह नतमस्तक हो चुके हैं। इसलिए सूबे में किसी बड़े राजनीतिक बदलाव की संभावना नहीं है। उक्त बातें भाकपा(माले) के राज्य सचिव कुणाल ने शुक्रवार को देर शाम नासरीगंज में कहीं। वे यहां पार्टी की जिला कमिटी की बैठक में भाग लेने आए थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ भ्रम है कि नीतीश समाजवादी धारा के मुख्यमंत्री हैं। जबकि सच यह है कि वे पूरी तरह भाजपा के प्रभाव में हैं। फलस्वरूप उनके पिछले कार्यकाल में भी सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं हुईं लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे। श्री कुणाल ने आरोप लगाया कि भाजपा एक अलोकतांत्रिक पार्टी है। जिसके विध्वंसकारी नीति से सिर्फ सूबे में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। राज्य सचिव ने कहा कि नीतीश से सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने की उम्मीद करना भी बेकार है। नशाबंदी पूरी तरह विफल है, जन कल्याण वाली योजनाओं में लूट खसोट जारी है और अफसरशाही चरम पर है। उन्होंने कहा कि भाकपा(माले) अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के साथ मिलकर संघर्ष करता रहेगा।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.