अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट ...
आपको बता दें कि शनिवार की रात्रि को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पलासी थानाक्षेत्र के डेहटी में तस्करी का ऊँट बँधा हुआ है। सूचना मिलते ही अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार, एसडीएम शैलेश चन्द्र दिवाकर के नेतृव में एक एनजीओ कर्मी तथा जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार , बैरगाछी पुलिस के अधिकारी व अन्य पुलिस बल के साथ विशेष टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी।
दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस द्वारा कुल 16 ऊँट को पकड़ा गया और पूछताछ के लिये एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। हालांकि उसके इस तस्करी में सम्मिलित होने की पुष्टि नहीं कि गयी है। जबकि छापेमारी के दौरान लिए गए एक वीडियो में एनजीओ कर्मी द्वारा उस व्यक्ति के ऊँट लेकर भागने की पुष्टि की गयी है। आइये आपको हम वो वीडियो दिखाते हैं।
आइये हम आपको इस छापेमारी का कुछ महत्वपूर्ण दृश्य दिखाते हैं फिर आपको दिखायेंगे कि अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस की इस सफलता के बारे में क्या बताया
अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि सभी ऊँटों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में ऊँटों की बरामदगी के बाद भी किसी की गिरफ्तारी की बात नहीं कि गयी है।
फिलहाल 16 ऊँटों की बरामदगी के साथ किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नही होना पुलिस के लिये एक बड़ा सवाल बना हुआ है। जबकि छापेमारी के बाद जारी की गयी वीडियो में बगीचे में 15 से 16 तस्करों के होने की बात भी की जा रही थी।