शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट
इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, शेखपुरा द्वारा डाककर्मी जिन्होंने कोरोना काल में डाक घर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कार्यों में अत्यधिक रूचि लेकर निष्ठा के साथ निष्पादित किया, उन्हें मोमेन्टो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यों में खाता खोलना, आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से किसी भी बैंक का नगद राशि का भुगतान, पेंशनभोगियों का डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाने के कार्य प्रमुख रहें।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि अग्रणी जिला प्रबन्धक सुभाष कुमार भगत, विशेष अतिथि आर सेटी निदेशक अश्वनी कुमार, सहायक डाक अधीक्षक नविन कुमार, आईपीपीबी शाखा प्रबंधक तपन कुमार भारती द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले डाककर्मी अरुण कुमार, रामाकांत मालाकार, कंचन कुमार, रुपेश कुमार, मनीष कुमार, सैयद मो० यूनुस, शंकर प्रसाद, जिगर लाल, पंकज कुमार, सरफुद्दीन ख़ान और प्रमोद कुमार का मोमेन्टो तथा प्रशंसा पत्र से सम्मान किया गया।
मुख्य डाक घर के डाकपाल सईद जिया अहमद तथा बरबीघा के उप-डाकपाल राजीव रंजन को उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए प्रसंशा पत्र प्रदान किया गया।