शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट ...
शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के महेश संस्थान के समीप शुक्रवार की रात 4 गुमटी व एक मिठाई की दुकान में घुसकर चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। जिससे कि इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत व्याप्त हो गया है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदारों में सनोज कुमार, मंटू कुमार ,चंदन कुमार, सुधीर कुमार और भाषो सिंह ने बताया कि बीती रात को सभी गुमटी का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली।
इस घटना के बाद शेखूपुर बाजार में अन्य दुकानदारों में काफी भय का माहौल व्याप्त हो गया है ।इस घटना की जानकारी दुकानदारों को तब लगी जब कुछ ग्रामीणों के द्वारा देखा गया कि गुमटी में चोरी हो गई ।घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखुपुर बाजार बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को 4 घंटे तक पूरी तरह से बाधित कर दिया ।
जिससे कि आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा एवं गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई। जिससे कि पूरी तरह से यातायात बाधित रहा । पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।