शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट ...
बरबीघा में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे गर्भवती महिलाओं के लिए समर्पित अति महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत इस महीने भी रेफरल अस्पताल बरबीघा में शनिवार को कुल 207 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जाँच प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरसद, डॉ0 रणधीर कुमार,एवं महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 ऋतु कुमारी के साथ डॉ0 सुनीता कुमारी के द्वारा किया गया गर्भवती महिलाओं को जांच के बाद आयरन, कैल्शियम के साथ साथ एल्बेंडाजोल की दवाई उपलब्ध करवाया गया।
पूरे जाँच के दौरान 7 उच्च जोख़िम वाली गर्भवती महिलाओं कि पहचान की गई। उच्च जोखिम पहचान किये गए महिलाओं को विशेष रूप से दवा उपलब्ध करवाते हुए परिवार नियोजन सलाहकार सुशील कुमार के द्वारा आवश्यक परामर्श दिया गया। इस अभियान के दौरान 207 महिलाओं में कुल 69 गर्भवती महिलाएं पहली बार पी0एम0एस0एम0ए0 में भाग ली। वहीं 7 ऐसी गर्भवती महिलाएं थी। जिनका अभी तक किसी भी तरह की प्रसव पूर्व जाँच नहीं हुआ था।
इस अभियान में अशोक कुमार लैबटेक्निशियन के द्वारा खून जाँच, वहीं विनीत हेम्ब्रम के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं का बी0पी0 और वजन किया गया एवं रीना कुमारी, स्नेहलता कुमारी, मधु सिंहा, अल्पना भारती के द्वारा पंजीकरण सह दवा वितरण का कार्य किया गया इस दौरान पिरामल स्वास्थ्य के नीरज कुमार, राजू कुमार, बी0सी0एम0 इंदु कुमारी आदि ने रिपोर्टिंग से सम्बंधित कार्य किये।