Header Ads Widget

शिविर लगाकर बीस लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन



शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट...

शेखपुरा सदर अस्पताल में शिविर लगाकर 20 लोगो के आँखों का मुफ्त ऑपरेशन किया गया। आँखों के मोतियाबिंद का आपरेशन करवाने वालो में महिला की संख्या ज्यादा है। 

जिला अंधापन निवारण समिति के तत्वाधान में यह आयोजन यहाँ लगातार किया जा रहा है। आपरेशन का कार्य प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ बरखा सोलंकी ने किया। 

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि मोतियाबिंद आपरेशन के पूर्व सभी के आँखों का सघन जाँच किया गया। आपरेशन के बाद सभी को मुफ्त चश्मा और दवा दी गयी। आँखों का आपरेशन आधुनिक फेको विधि से किया गया।