शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट...
चेवाडा़ प्रखंड क्षेत्र के एकरामा गांव से 8 महीना पूर्व गुम हुए युवक हुआ बरामद. इस बाबत जानकारी देते हुए गुम हुए लड़का के परिजन एकरामा गांव निवासी बदरु मांझी ने बताया कि 8 महीना पूर्व जित्तू मांझी गुम हो गया था जिसके बाद खोजबीन किया गया परंतु नहीं मिलने के बाद चेवाडा़ थाना में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था .
वही 8 महीना बाद पुलिस प्रशासन की मदद से गुम हुए युवक को सिकंदरा से बरामद किया गया एवं उसके परिजन को सौंप दिया गया.