शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट...
शनिवार को अनियंत्रित ब्रेड पिकअप भान पेड़ में टकराने से बाल बाल बचे वाहन चालक मोहम्मद फेकू. सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि शेखपुरा- सिकंदरा मार्ग चेवाडा़ थाना के समीप एकाएक ब्रेड पिकअप वाहन अनियंत्रित हो जाने के कारण थाना के समीप एक पेड़ में जा टकराया जिसमें ब्रेड पिकअप भान चालक मोहम्मद फेकू बाल -बाल बचे .
यह ब्रेड पिकप भान जमुई से ब्रेड पहुंचाकर पटना जा रही थी जिसके दौरान यह घटना घटी. वहीं पुलिस की मदद से ब्रेड पिकअप वाहन चालक को वाहन बाहर निकाला गया तथा पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिये.