शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटकुसुम्भा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 56 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।प्रत्येक गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसका आयोजन हुआ।
इस बाबत डाॅ आशा ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है, हर गर्भवती महिला को विशेष देखभाल आवश्यक रुप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच होना आवश्यक है।
इससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को अभियान में प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्श प्रदान किया जाएगा।
घर घर गर्भवती महिलाओं से संपर्क कर प्रसव काल एवं प्रसवोपरांत स्वास्थ्य जांच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का चिकित्सा संस्थानों पर सफल क्रियान्वयन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए पृथक रजिस्टर संधारित किया जाएगा।बीएचएम सुरेन्द कुमार, बीएमई हरेकान्त बिटीओ सेराज हसन बीसीएम संदीप कुमार, बिपिन कुमार कुमार, एएनएम सलिता कुमारी बिनीता कुमारी आदि उपस्थित थे।