सुनील कुमार की रिपोर्ट
शेखपुरा
घाटकुसुम्भा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई गई। गोदभराई में गर्भवती महिला को पोषण की थाली उपहारस्वरूप दी गई। जिसमें गुड़, चना, हरी सब्जियां, आयरन की गोलियां, ताजे फल आदि उपलब्ध थे। सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उपयोग में लेने वाले जरूरी पोषक तत्वों की विशेष रूप से जानकारी दी गई। महिला पर्यवेक्षिका आभा कुमारी के द्वरा बताया गया के गर्भ के दौरान रखने वाले सावधानी, समय पर टीकाकरण व जांच आदि की जानकारी दी गई। जागरुकता के लिए महिलाओं के घरों में रंगोली भी बनाई गई। गोदभराई के रस्म में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के साथ ही आशा कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। इसके साथ ही पिरामल स्वास्थ्य स्टेट न्यूट्रिशन ऑफिसर परिमल झा एंड डीटीएम विशाल कुमार के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर गोदभराई का निरक्षण भी किया गया। नियमित आशा, एएनएम व डॉक्टरों के सम्पर्क में रहने का मिला सुझाव , गर्भवती महिलाओं को गर्भ के पूरे समय में अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम व डॉक्टरों के सम्पर्क में रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला को आपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना चाहिए इस दौरान महिला के शरीर में बहुत बदलाव होते हैं। इसलिए बजाय घबराने या किसी टोटकों के इस्तेमाल करने के महिलाओं को डॉक्टरों, एएनएम व आशा द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान आहार में विविधता की जरूरत होती है इसलिए अपने आहारों में ऐसे पदार्थों का इस्तेमाल करें जिसमें प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट एवं वसा की मात्रा उपलब्ध हो। पोषण के रूप में हरी पत्तेदार सब्जियां, ताजे फल आदि का इस्तेमाल करने और साफ-सफाई पर ध्यान रखें जिससे खुद के व होने वाले शिशु को स्वास्थ्य सुरक्षित रहे की सहाल भी उन्होंने दी। गर्भवती महिला व नवजात शिशु का टीकाकरण जरूरी आभा कुमारी ने कहा कि गर्भावस्था में महिलाओं को नियमित टीकाकरण करवाना चाहिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व चार जांच के साथ ही टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखना चाहिए प्रसव के बाद नवजात शिशुओं को भी नियमित टीकाकरण करवाना चाहिए टीकाकरण शिशुओं को बहुत सी गंभीर बीमारियों से बचाकर रखता है। टीकाकरण की विस्तृत जानकारी के लिए कोई भी महिला अपने क्षेत्र के आशा या एएनएम से सम्पर्क कर सकती हैं। सेराज हसन गोदभराई के दौरान महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी भी दी गई।
गोदभराई के दौरान महिलाओं को शिशु के स्तनपान संबंधित जानकारी भी दी गई।