मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में गांवों का सर्वांगीण विकास हुआ है। सड़क समेत सभी बुनियादी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र को लोगों को दी गई है। विकास सरकार की प्राथमिकता है। उक्त बातें बाबूवरही विधानसभा की विधायक मीणा कुमारी ने लदनियां प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव के एनएच मलिया टोल से सीमा तक, गाढ़ा गांव स्थित साहजी टोल, कुम्भकार टोल, पासवान टोले की तीन सड़कें, ठाढ़ी से धनजैया दक्षिण टोल तक की सड़क व एकहरी निवासी सज्जन कामत के घर से भलुआही तक की बनने वाली सड़क का शिलान्यास करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने पद्मा, महुलिया व नोनदरही में भी सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीब व किसान हितैषी है। बेटियों को आगे लाने में कीर्तिमान स्थापित किया है। आज बेटियां सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही है। मौके पर प्रो. रामप्रसाद सिंह, वीरेन्द्र कुमार बिन्दु, विन्देश्वर भंडारी, संजू देवी, वीरेन्द्र पासवान, प्रदीप राय, कारी राम, करन शर्मा, अभियंता सहदेव चौधरी समेत सैकडों लोग मौजूद थे।
दूसरी तरफ उन्होंने प्रखंड के महुलिया गांव से उत्तर सटे भारत - नेपाल सीमा पर आयोजित बाबा लोचन धामी क्रिकेट चैंपियन टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच मरनैया टीम बनाम बासोपट्टी टीम के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए विधायक मीणा कुमारी ने कहा खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल की भावना से खेलकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखाड़ आता है। समाज के लोगों को इन्हें उत्साहित करना चाहिए। इस मौके पर ताराचंद प्रसाद, चंद्रशेखर कामत, विंदेश्वर भंडारी रामनारायण कामत, प्रो. रामप्रसाद सिंह, रामचरित्र साह, रामाशीष कामत, छोटेलाल साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।