Header Ads Widget

अमियावर में पंचायत स्तरीय ‌क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ... पहले मुकाबले में औरंगाबाद के अकोढ़ा की टीम जीती


क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते नेतागण

ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास
जिले के नासरीगंज प्रखंड के अमियावर गांव स्थित क्रीड़ा मैदान में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को‌ हुआ। पहले मुकाबले में औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर प्रखंड की अकोढ़ा पंचायत की‌ टीम विजयी हुई। उसने स्थानीय पड़ुरी पंचायत ‌की टीम को‌ 59 रनों से हरा दिया। टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विजेता टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रनों का विशाल स्कोर ‌खड़ा कर दिया। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए पड़ुरी की टीम 10 ओवर में 76 रनों पर ही धराशायी ‌हो‌ गई। खास बात यह‌ रही कि‌ अकोढ़ा टीम की कप्तानी उक्त पंचायत ‌के मुखिया कुणाल‌ सिंह यादव ने की। पड़ुरी की टीम का नेतृत्व दिवाकर कुमार ने किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ दि मैच का पुरस्कार विजेता टीम के राकेश कुमार को और बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार इसी टीम के रिज्जू खां को दिया गया। अंपायरिंग राकेश रंजन चौधरी और पंकज शर्मा ने की। मैच की कमेंटरी आमिर खां और हीरो ने की जबकि , स्कोरर की भूमिका राजेश कुमार सिंह ने निभाई।

मंच पर उपस्थित अतिथिगण

इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पवन कुमार, नगर की मुख्य पार्षद सुलेखा ‌कुंअर, मुखिया गुड़िया सिंह, मुखिया शशि कुमार, मुखिया चंदन सिंह, मुखिया नाजिश खातून, पूर्व डीएसपी नसरुल्लाह खां, पूर्व मुखिया सुनिल सिंह, पूर्व मुखिया शूभम तिवारी, राजद के राज्य परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, पूर्व पार्षद संजय कुमार, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार मुन्ना, समाजसेवी मंटू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ा कर किया। प्रखंड प्रमुख व मुख्य पार्षद ने टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बताते हुए आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की। 
वहीं मुख्य आयोजक गांधी चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य टीमों में नगर और स्थानीय पंचायतों के अलावा काराकाट की सिकरियां पंचायत, और डेहरी की मथुरी पंचायत समेत सोलह टीमें भाग ले रही‌ हैं। टूर्नामेंट में विशेष सहयोगी की भूमिका राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिवकल्याण भारद्वाज ‌निभा रहे हैं। मौके पर बीडीसी सुदर्शन चौधरी, पूर्व सरपंच बबन चौधरी, बिरेंद्र कुमार, राजीव ओझा, सुनिल सिंह पंकज शर्मा, प्रफुल्ल पासवान, राजा, राकेश रंजन चौधरी, चंदन कुमार, दिलीप कुमार, संजीव कुमार, संजय चौधरी और राहुल कुमार इत्यादि उपस्थित थे।