शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट...
शुक्रवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में नए एसपी कार्तिकेय शर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पहली क्राइम मीटिंग करते हुए एसपी ने जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि कार्य में कोताही बरतने पर दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एस डी पी ओ सुरेंद्र कुमार सिंह , डी एस पी मुख्यालय राजवंश सिंह , सभी पुलिस निरीक्षक तथा सभी थाना व ओपी अध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में एस पी ने बारी बारी से सभी पुलिस पदाधिकारियों का परिचय लिया।
उसके बाद उन्होंने थाना वार अपराधिक कांडो और गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी थाना पुलिस को कांडो की समीक्षा का लक्ष्य निर्धारित कर दिया। जबकि अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसपी ने थाना पर आवेदन लेकर पहुंचने वाले पब्लिक की प्राथमिकी अविलंब दर्ज करने की हिदायत दी। जबकि शराब कारोबार के खिलाफ सघन छापामारी करने का निर्देश दिया । नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने , शहर में गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जिला के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में घटित हत्या की घटना के अभियुक्तों की गिरफ्तारी अविलंब करने का निर्देश थानेदार को दिया। बैठक में एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।