शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट...
शुक्रवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में चल रहे पांच दिवसीय मशरूम की खेती का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण हासिल कर चुके सभी सभी 25 युवक एवम युवतियों को समारोहपूर्वक मशरूम का एक एक किलो बीज और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस मौके पर केन्द्र के प्रभारी डॉ विनय कुमार मंडल , कृषि वैज्ञानिकों में डॉ नवीन कुमार, डॉ डी एन पांडेय , डॉ जावेद इदरीश एवम वस्तु विशेषज्ञ संगीता कुमारी उपस्थित थीं। इस बाबत केन्द्र प्रभारी ने बताया कि सभी युवक एवम युवतियों को मशरूम की खेती करने के तौर तरीको की विस्तृत जानकारी वस्तु विशेषज्ञ संगीता कुमारी द्वारा दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षण के रूप में दिए गए बीज के उपयोग खेती के रूप में घर पर करने हेतु दिया गया है। उन्होंने बताया कि मशरूम की खेती कर प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवती स्वरोजगार भी कर सकते हैं।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.