शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट...
गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को समाहरणालय के मंथन सभा कक्ष में अपर समाहर्ता सत्यप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह 26 जनवरी 21 को 9:00 बजे पूर्वाहन में समाहरणालय मैदान शेखपुरा में आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस पर अतिथियों को बैठने की व्यापक व्यवस्था की जाएगी। एक आकर्षक एवं सुंदर विशाल समियाना एवं पर्याप्त संख्या में कुर्सियां लगाने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर महादलित टोला में भी झंडा तोलन की व्यवस्था रहेगी। झंडा तोलन महादलित टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा किया जाएगा ।इससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारी नजदीक के विद्यालय के प्रधान एवं विकास मित्र दोनों संयुक्त रूप से करेंगे। इस अवसर पर पंचायत सरकार भवन में भी झंडा तोलन किया जाएगा ।गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पंचायत सरकार भवन में भी झंडा तोलन करने का निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रगान गाने की व्यवस्था मुख्य समारोह एवं समाहरणालय शेखपुरा में झंडा तोलन के अवसर पर प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा कराना सुनिश्चित करेंगे ।इसके अलावा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस कार्यालय, पुलिस केंद्र आदि में राष्ट्रगान की व्यवस्था कार्यालय के प्रधान अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 10 Platoon राष्ट्रीय झंडे को सलामी देंगे ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएगी, जिसमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ,जिला जल एवं स्वच्छता समिति ,जल जीवन हरियाली, सिविल सर्जन ,जिला शिक्षा अधिकारी, प्रबंधक अग्रणी बैंक, कृषि विभाग आदि शामिल है ।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.