शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट
शुक्रवार को सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू हो गया है। ड्राई रन के समय सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह और डीपीएम श्याम कुमार निर्मल , ए सी एम ओ डॉ के एमपी सिंह , सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राईरन के लिए सेंटर पर 25 स्वास्थ्य कर्मियों को चयनित किया गया । जो टीका देने से लेकर अपलोड करने तक का जिम्मेवारी और आने वाली परेशानियों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दिया गया । कोरोना वैक्सीनेसन के ड्राई रन के समय मौजूद रहे स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह देखा गया। कोरोना का टीका आने के बाद जिले के सभी अस्पतालों में रखरखाव और देखभाल कि तैयारियां पहले ही पूरी हो चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिले में दो हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मी और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व एन जी ओ का निबंधन जिले में पहले चरण में करा दिया गया है।
सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने बताया कोरोना वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है, जिससे कि जब वैक्सीन आएगा तो लाभार्थी को कैसे दिया जाएगा। इसका माक ड्रिल कराया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। जो चिन्हित व्यक्ति हैं उन्हीं को वैक्सिंग मिलेगा। जिसका मॉक ड्रिल कराया जा रहा है । अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो हम लोग पूर्व आकलन करके सावधान हो जाएंगे। जिसमें पच्चीस पच्चीस स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया गया है।