शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट...
पिरामल स्वास्थ्य के राज्य स्तरीय पोषण पदाधिकारी परिमल झा द्वारा डी एम इनायत खान को मास्क उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया कि यह मास्क स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के फ्रंटलाइन कार्यकर्ता के लिए उपलब्ध कराया गया है।
जो प्रखंड स्तर पर आने वाले दिनों में जल्द से जल्द प्रखंड में कार्य करने वाले बीटीओ के द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने डी एम को बताया गया कि प्रायः कार्यक्षेत्र में कर्मियों को देखा जाता है कि मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं।उनसे पूछने पर छूट गया, नहीं मिला है आदि का बहाना बना लेते हैं।
जबकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार लगातार लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए प्रचार प्रसार कर रही है। इसी की ध्यान में रखते हुए पिरामल स्वास्थ्य द्वारा जिला में 6 हजार मास्क उपलब्ध करवाया है। इस मौके पर पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.