शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बीती रात्रि शेखोपुरसराय - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर डोवाडीह गांव के समीप ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी शंभू रावत 35 वर्ष के रूप में हुई है। इस बाबत शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष ऋषभ यादव ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नदी घाट से बालू लेकर बरबीघा की ओर जा रहा था कि जैसे ही डोवाडीह गांव के समीप पहुंचा ।
ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और अपने ही ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे वह दब गया ।जिसके बाद ग्रामीणों एवं प्रशासन की मदद से नीचे दबे ट्रैक्टर चालक को इसी तरह बाहर निकाला गया। उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया गया ।वहां जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई ।इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लाश अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा भेज दिया ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.