रंगरा :- नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के साहौरा में पौष पूर्णिमा के अवसर पर पूजनोत्सव शुरू हो गया है. सुबह कोसी तट पर वैदिक विधि विधान से माता कोसी की पूजा की गयी तो पूजनोत्सव के बाद अखंड रामधुन संकीर्तन का भव्य आयोजन शुरु हो गया. इस अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है. इस बाबत समाजसेवी शुभम कुमार ने कहा कि मां कौशल्या मेले के आयोजन से क्षेत्र वासियों में काफी खुशी का माहौल है.
मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि मां कोसी पूजनोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम सबों के सराहनीय कार्य सहयोग से होता रहा है. आयोजन समिति द्वारा शुक्रवार एंव शनिवार को कुश्ती के दंगल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिला से प्रदेश स्तर तक पहलवान शिरकत करेंगे. आयोजन में मुखिया प्रतिनिधि सह संयोजक अशोक कुमार, शिव कुमार, भूदेव यादव ,राजो यादव, वकिल सिंह समेत समस्त ग्रामीणों की भागीदारी है.