न्यूज़ डेस्क। बिहार में केद्र सरकार द्वारा कृषि कानून के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई गई । इस मानव श्रृंखला में कई नेता शामिल हुए जिसमें राजद के तेजस्वी यादव, श्याम रजक, जगदानंद सिंह कांग्रेस के अजीत शर्मा के इलावा भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य आदि शामिल हुए।
पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के पास मानव श्रृंखला के दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून को काला कानून बताया, साथ ही कहा इस बिल के खिलाफ पूरे भारत के किसान सड़कों पर हैं, इसी को समर्थन देने के लिए आज मानव श्रृंखला आयोजित की गई है ।तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार भी बिहार के किसानों को मजदूर बनाना चाहती है।
उधर जदयू- बीजेपी के नेताओं ने मानव श्रृंखला को पूरी तरह फ्लॉप बताया । भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहां मानव श्रृंखला पटना के फ्रेजर रोड तक ही सिमट कर रह गई, इस आयोजन से विपक्षी एकता की पोल खुल गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कटाक्ष करते हुए कहा महागठबंधन के नेता कम से कम मानव श्रृंखला की अहमियत तो समझने लगे हैं।