Header Ads Widget

मधुरा पश्चिम में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन



रिपोर्ट ज्ञान मिश्रा :

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम वार्ड संख्या छह में शुक्रवार को 11 बजे पंचायत के वर्तमान मुखिया अनंत कुमार राय ने फीता काटकर MPCC क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रवण कुमार दास (फुलकाहा), सूर्य नारायण पासवान (से.नि. रेलवे गार्ड), इंदरानंद पासवान, बुलबुल यादव, अरुण राय, संतोष यादव, उमेश राय, पवन यादव मौजूद रहे। पहला लीग मैच फारबिसगंज v/s बथनाहा के बीच खेला गया, जिसमें फारबिसगंज टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।



बताते चलें कि इससे पूर्व में भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था, जिसमें फाइनल मुकाबला नरपतगंज की टीम ने स्थानीय टीम को पछाड़ते हुए शानदार रनों से खिताब अपने नाम की थी।

   इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय, उपाध्यक्ष मोहम्मद चुन्ना सचिव बबलू राय, कोषाध्यक्ष पवन यादव, साधु ठाकुर, चंदन यादव, पप्पू यादव, सतेंदर, डब्लू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।