अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट ...
लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना के जिला अध्यक्ष रामेश्वर पासवान की अध्यक्षता में संगठन को सुदृढ़ बनाने हेतु पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए अररिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लोजपा नेता चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने जमीनी स्तर पर संगठन को जीवंत एवं जनाधार का विस्तार करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किए साथ ही नरपतगंज प्रखंड के घूरना में दलित वस्ती पर, खासकर लोजपा समर्थकों पर गांव के दबंगों द्वारा सैकड़ों की तादाद में हलवे हथियार के साथ दिनांक 4 जनवरी एवं 5 जनवरी को किए गए कातिलाना हमले की तीव्र निंदा करते हुए लूटपाट एवं दर्जनों लोगों को जख्मी कर समाज मैं संप्रदायिक दंगा फैलाने के प्रयास करने वाले उपद्रवियों के साथ घूरना ओपी प्रभारी के सांठगांठ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करना, साथ ही उलटे पीड़ित और निर्दोष जनता पढ़ झूठा मुकदमा में फंसा कर, दोषी का मदद पहुंचाने के प्रयास के लिए जिला प्रशासन से स्थल निरीक्षण करने की मांग किए तथा निर्दोष लोगों पर झूठा दर्ज किए गए मुकदमों को निरस्त करने एवं दोषी उपद्रवियों पर यथाशीघ्र कठोर कार्रवाई करने की मांग किए हैं ।