लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...
एसी अवधेश राम ने शनिवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की सभी पंजी समेत रोकड़ पंजी देखी। सभी हल्का कर्मचारी को पंजी सुधारने का निर्देश दिया। कर्मचारियों को अपने -अपने हल्के में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या के निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने अंचल में चल रहे दाखिल -खारिज के अतिरिक्त आरटीपीएस काउंटर पर भी चल रहे कार्य को देखा और इसमें गति लाने का आदेश दिया।
उन्होंने सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के समक्ष बने नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सिफ्ट करने की बात कही। भवन के क्षतिग्रस्त होने की बात पर संवेदकों को फटकार लगाते हुए जल्द मरम्मति कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर सीओ नीशीथ नंदन, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, अंचल नाजीर अरुण कुमार, प्रधान लिपिक जीवछ राम सहित सभी कर्मी मौजूद थे।