Header Ads Widget

भगवान भरोसे अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज, सुविधा रहने बाबजूद मरीज को करते परेशान



 फारबिसगंज से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट...

यह है बिहार के फारबिसगंज शहर के सरकारी आस्पाताल की स्थिती जहाँ आस्पाताल में डाॅक्टर भी है और ऑक्सीजन भी परन्तु जब कभी भी यहाँ इमरजेंसी केस आती है उस वक्त इन दोनो में से कोई उपस्थित नहीं रहता और यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी बहुत सारे ऐसे मामले इस आस्पाताल में हो चुके है | बीते रात्रि में अनुमंडल अस्पताल में मचा अफरा-तफरी पहुंचे थानाधिकारी  ।