Header Ads Widget

फरारी शातिर राहुल के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार



नवगछिया - नवगछिया गौशाला रोड स्थित एक दुकान में वर्ष 2019 के 10 जुलाई को एक दुकान में घुसकर रंगदारी मांगने और गोली बारी करने के मामले में फरार चल रहे शातिर अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा गांव निवासी राहुल यादव के घर नवगछिया पुलिस ने इश्तेहार चिपका दिया है. इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई नवगछिया थाना के दरोगा राजकुमार के नेतृत्व में किया गया. नवगछिया के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि सात 15 दिनों के अंदर अगर घोषित भगौड़ा राहुल यादव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस उसके घर की कुर्की जब्ती करेगी.