लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...
जयनगर अनुमंडल डीलर संघ के अध्यक्ष खाजेडीह गांव निवासी बलदेव चौधरी का निधन गुरुवार की सुबह हो गया। वे 74 वर्ष के थे। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र शिवकुमार चौधरी ने दी। उनके निधन पर लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है।
संवेदना प्रकट करने वालों में स्थानीय जदयू विधायक मीणा कुमारी, पूर्व विधायक प्रो. उमाकांत यादव, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, उपेन्द्र सहनी, विष्णुदेव भंडारी, नागेन्द्र नाथ झा, जिप सदस्य रामाशीष पासवान, पुत्र रामोदगार चौधरी, दशई चौधरी, प्रह्लाद राय, बेचन कामत, विजय राय, सत्यनारायण साफी, विजय राम, प्रभु यादव, हरिनारायण सहनी, डॉ. रामेश्वर सिंह, प्रो. गौरीशंकर कामत, रामनारायण पंडित, रामविलास मंडल समेत सैकडों लोग शामिल हैं। लोगों ने कहा कि वे शांतप्रिय व मृदुभाषी व्यक्तित्व के थे।