Header Ads Widget

शराब तस्करों के विरुद्ध पूर्णियाँ पुलिस की बड़ी कामयाबी। बायसी थानान्तर्गत कुल -138.900 लीटर विदेशी शराब जप्त।



ज़िले में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाँ श्री दया शंकर(भा0पु0से0) के द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके के तहत आज दिनांक -14.01.2021 को एक संट्रो कार रजिस्ट्रेशन नo- DL 4C AG 3533 पूर्णिया मोड़ से दालकोला चेक पोस्ट के बीच पीछा करने के क्रम में ड्राइवर के द्वारा तेज वाहन चलाने के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके कारण ड्राइवर भागने में सफल रहा।


गाड़ी कब्जे में लेकर तलाशी ली गई जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कुल मात्रा --138.900 लीटर है।