मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड के गिधवास पंचायत में बन सड़क में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे पदाधिकारियों ने अनियमितता की जांच की। जांच स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्यप्रमंडल 1, मधुबनी के अभियंता सोनू कुमार व सहायक अभियंता ताहिर हुसैन ने की। जांच लोजपा जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी के शिकायती आवेदन के आलोक में की गई। आवेदन के अनुसार जीएसबी कार्य में प्राक्कलन की अनदेखी की गई।
सीमा क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत गिधवास निवासी सियाराम यादव के घर से धत्ता सिपहगिरी तक बन रही सड़क की जांच करते हुए पदाधिकारियों ने संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार काम करने समेत कई आवश्यक निर्देश दिये। कहा काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर उपस्थित श्री भंडारी, हीरालाल साह, अरुण कुमार मिश्र, ध्यानी यादव, विजय यादव, रतन पासवान, संजय पासवान आदि ने त्रुटियों की ओर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।