Header Ads Widget

युवा मंच के सदस्यों ने की गौ सेवा



नवगछिया - अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा के द्वारा मंच स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय गोपाल गौशाला, नवगछिया के प्रांगण में गौ माता की सेवा करके मनाया गया. शाखा के दुवारा भिन्न- भिन्न प्रकार की हरी सब्जी ,दाना एवम गुड़ शाखा के दुवारा मुहैया कराया गया एवम सदस्यों ने अपने हाथों से गौ सेवा की.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विकाश चिरानिया ,सचिव चेतन मुनका एवम सदस्य विशाल मुनका, राज चौधरी,रचित गाड़ोदिया, अंकित चिरानिया ,अनुराग पंसारी ,सुभाषचंद्र चंद्र वर्मा ,कौशिक मावण्डिया,विक्रम सर्राफ, गोविंद केडिया, कमल टिबड़ेवाल ,विक्की केडिया मौजूद थे.