नंदकिशोर पासवान, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भाकपा(माले)
ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास...
नासरीगंज प्रखंड सचिव नंदकिशोर पासवान को भाकपा(माले) का जिला सचिव चुना गया है। इसकी घोषणा शुक्रवार को देर शाम जिला कमिटी की बैठक के बाद की गई। राज्य सचिव कुणाल, केंद्रीय पाॅलित ब्यूरो सदस्य अमर और काराकाट विधायक सह पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण सिंह की उपस्थित में नंदकिशोर पासवान का चयन जिलाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से किया गया। यह पद जिलाध्यक्ष अरुण सिंह के गत विधानसभा चुनाव में विधायक बनने के बाद रिक्त हो गया था। कार्यालय सूत्रों के अनुसार चुनाव जीतने के बाद संगठन के बड़े पदाधिकारी को अपना पद त्यागना पड़ता है। नवनिर्वाचित जिला सचिव ने कहा कि निकट भविष्य में प्रखंड की कमिटी अपने अध्यक्ष का चुनाव करेगी। इसी के साथ उन्होंने आश्वासन दिया है कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन वे सेवा भाव से करेंगे। और सरकार व प्रशासन का ध्यान जन सरोकार के मुद्दों की तरफ आकृष्ट कराने हेतु कार्यकर्ताओं के साथ संघर्ष करते रहेंगे।नंदकिशोर पासवान, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भाकपा(माले)

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.