मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...
प्रखंड के पद्मा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मो. फिरोज आलम ने शुक्रवार को दुर्गा मंदिर परिसर पद्मा में कैम्प लगाकर असहाय, दिव्यांग, विधवा व अन्य जरूरतमन्दों के बीच करीब पांच सौ कम्बल बांटे।
उन्होंने कम्बल वितरण के क्रम में कहा कि सरकारी स्तर से इस शीत लहर में भी किसी भी चौक चौराहे या सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। कंपकपाती ठंढ से बचाव के लिए जरूरतमन्दों के बीच कम्बल वितरण नहीं हो सका है।
इन जरूरतमन्दों की दशा देखकर अचानक कैम्प लगाकर कम्बल वितरण करने का निर्णय लिया। लोगों ने इसके इस कदम की सराहना की है। लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों को पंचायत प्रतिनिधि बनाने की जरूरत है। मौके पर धीरेंद्र कामत, सत्यनारायण कामत, कैलाश गुप्ता, योगी कामत, रामलखन साह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।